
राष्ट्रीय गौ सेवा संघ ने घायल गोवंश को गौशाला भिजवाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की जरौठी रोड पर एक गोवंश घायल अवस्था में मिला। नंदी महाराज की पीठ पर काफी गहरा जख्म था जिसके बाद राष्ट्रीय गौ सेवा संघ की टीम मौके पर पहुंची और गौवंश को सुरक्षित गौशाला भिजवाया। इस दौरान जिलासचिव आकाश बैनीवाल व कार्यकर्ता रितेश गिहार व आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
