
झांसा देकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने भेजा जेल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने महिला को मकान दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने की घटना में वांछित व नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी हापुड के मजीद पुरा का शुएब उर्फ सिब्बू है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
