
जनपद में सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी, गढ़ में 10, हापुड़ में 20 व धौलाना में 30% तक की होगी बढ़ोतरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में 21 जुलाई से जमीनों के दाम बढ़ने जा रहे हैं। सोमवार को जिलाधिकारी हापुड़ की अध्यक्षता में एक बैठक भी हो चुकी है जिसमे प्रस्तावित दरों को ही बढ़ाया जाएगा। हापुड़ जनपद की हापुड़ तहसील क्षेत्र में 20%, गढ़ में 10% और धौलाना में सर्वाधिक करीब 30% तक की बढ़ोतरी होगी। आठ साल बाद जनपद हापुड़ में जमीन के रेट बढ़ाए जाएंगे। 21 जुलाई से सर्किल रेट बढ़ाने की कोशिश है। एआईजी स्टाम्प सुनील सिंह ने बताया कि मामले में आई आपत्तियों का निस्तारण करते हुए प्रस्तावित रेटों को ही अंतिम रूप दिया गया है। 21 जुलाई से जिले में सर्किल रेट बढ़ाने की पूरी कोशिश है। रेट बढ़ते ही सूची चस्पा कर दी जाएगी।
मोबाइल का लाइव एक्सपीरियंस कर सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर से खरीदें: 8755132651
