
विद्युत कटौती से औद्योगिक उत्पादन पर असर
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):विद्युत की अघोषित कटौती से खफा उद्यमी अमन गुप्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर नियमित बिजली सप्लाई की मांग की है।
उद्यमी ने बताया कि विद्युत कटौती से औद्योगिक उत्पादन पर बुरा असर पड़ा है और उत्पादन लागत में वृध्दि आ रही है।भैरो मंदिर के फीडर चार से औद्योगिक यूनिट सम्बध्द है।उन्होने बिजली आपूर्ति की रेगुलर सप्लाई की मांग की है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
