
मानक के विपरीत ऊंचे डीजे को पुलिस ने रोका
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस श्रद्धालुओं की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को सुदृड़ बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध है।जनपद भर में पुलिस चौकन्ना रहकर व्यवस्था को अंजाम दे रही है और कांवड़ियों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखे है।कांवड़ यात्रा अपने अंतिम दौर मे पहुंच चुकी है,जिस वजह से पुलिस ने सतर्कता और कडी कर दी है।
चैकिंग के दौरान वाहनों में मानक से अधिक ऊंचाई के सडक पर दौड रहे डीजे को रोककर छोटा व नीचा कराया गया।
हापुड़ पुलिस द्वारा कांवड़ मार्गों पर निरंतर भ्रमणशील एवं ड्यूटीरत रहकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं।
सभी श्रद्धालुओं एवं आमजन से अपील की जाती है कि पावन श्रावण कांवड़ यात्रा को सहजता पूर्वक, निर्विघ्न एवं दुर्घटना मुक्त बनाए रखने हेतु हापुड़ पुलिस का सहयोग करें।
गाड़ी में लगवाएं धांसू व दमदार ऑडियो सिस्टम: 7417116804
