
नामांकन प्रक्रिया के दौरान पुलिस रही मुस्तैद
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र की अलीपुर मुगलपुरा गन्ना समिति वार्ड भंग होने पर तीन समिति बनाई गई जिसमें अल्लीपुर मुगलपुर, काकोड़ी, नली हुसैनपुर में डायरेक्टर और चेयरमैन पद के लिए चुनाव होगा। ब्रहस्पतिवार को नामाकंन की प्रक्रिया के दौरान। इस दौरान बाबूगढ़ पुलिस मौक पर मौजूद रही जिसने मोर्चा संभाला और सभी को चुनाव स्थल से 200 मीटर दूर किया। कोतवाल महेंद्र सिंह ने दौरान स्वयं क्षेत्र में मौजूद रहे।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
