
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभाला हुआ है। इस दौरान खाकी शिव भक्तों की सेवा में लगी हुई दिखाई दे रही है। पुलिसकर्मी जहां शिव भक्तों की सेवा कर रहे हैं तो आस्था के रंग में रखते हुए भी दिख रहे हैं। जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में कांवड़ियों की सेवा कर रहे थे। तभी वह शिव भक्तों के साथ आस्था के रंग में रंगते हुए दिखाई दिए। इस दौरान इंस्पेक्टर नीरज कुमार शिव भक्तों के साथ जमकर थिरके। वहीं हापुड़ के थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेष प्रताप ने शिव भक्तों को फल बांटे और मरहम पट्टी लगाकर उनकी सेवा की। अन्य थानों की फोर्स भी शिव भक्तों की सेवा में लगी हुई है।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
