
पुलिस गुंडों को बख्शने के मूड में नहीं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में गत साढ़े छह माह में गुंडों के विरुध्द की गई सख्त कार्रवाई से पुलिस गुंडों के साथ जरा भी नरमी बरतने के मूड में नहीं है। पुलिस के अनुसार एक जनवरी से 15 जुलाई तक पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने 96 गुंडों पर शिकंजा कसा गया है। 20 अपराधियों को जिला बदर, 14 मामलों में 43 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। गौवध अधिनियम के तहत 10 मुकदमों में 34 लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 43 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की पुलिस ने अवैध हथियार, अवैध सामग्री और आपराधिक गतिविधियों से जुड़े साक्ष्य भी बरामद किए हैं। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
