
कांवड़ियों की सेवा में लगी पुलिस
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बैठक की जिसमे कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए। बाबूगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित बैठक में पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में कांवड़ियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। रूट डायवर्जन का पालन कराया जाए। कांवड़ियों की पुलिस लगातार सेवा करें और उनसे व्यवस्थाओं को और मजबूत व सुदृढ़ बनाने की दिशा में जानकारी ले। इसी दौरान बाबूगढ़ थाने के पास से जा रहे कांवड़ियों की पुलिस ने मदद की।
आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। बड़ी संख्या में कांवड़िये कांवड़ यात्रा कर रहे हैं। जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के छपकौली में स्थित श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर में भी बड़ी संख्या में आस्था का सैलाब उमड़ता है। श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
