
भैंस चोर पुलिस ने दबोचा
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने थाना क्षेत्रांर्तगत भैंस चोर की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से चोरी की हुई भैंस बरामद की है।आरोपी हापुड की रामपुर रोड का चमन है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
बता दे कि गत दिनो हापुड देहात पुलिस और मवेशी चोर गैंग के बीच हुई मुठभेड के दौरान आरोपी भाग खड़ा हुआ था।
गाड़ी में लगवाएं धांसू व दमदार ऑडियो सिस्टम: 7417116804
