
एफसीआई कर्मी के घर में हुई चोरी के पर्दाफाश में जुटी पुलिस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की फौजी कॉलोनी में 20 जुलाई को एफसीआई में कार्यरत कर्मी के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भारतीय खाद्य निगम में कार्यरत सत्येंद्र ने बताया कि 20 जुलाई को वह अपनी पत्नी रितु और बच्चों के साथ पैतृक गांव मतनौरा गए थे। 22 जुलाई की सुबह पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि उनके मकान का गेट खुला है। सतेंद्र उनका परिवार वहां पहुंचा तो देखा कि मकान के ताले टूटे हुए हैं। सारा सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद पता चला कि चोरों ने मकान में घुस कर जमकर तांडव मचाया और 1.70 लाख नगद और 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण व अन्य कीमती सामान चुराकर फरार हो गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पीड़ित में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
