
पुलिस, प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को हड़काया
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ प्रशासन व पुलिस ने बुधवार को मेरठ रोड पर एक अभियान चला कर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि वे कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कांवड़ियों की सुरक्षा हेतु अतिक्रमण हटा लें, वरना बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण को उखाड़ फेंका जाएगा।
उप जिलाधिकारी ईला प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र शर्मा, विद्युत विभाग व नगर पालिका हापुड़ की टीम के साथ बुधवार को मेरठ रोड पर पहुंचे और पुलिस लाइन व आरटीओ दफ्तर के आस-पास भारी अतिक्रमण देख कर दंग रह गए। संयुक्त टीम ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कांवड़ियों की सुरक्षा हेतु अतिक्रमण तुरंत हटा लें, वरना बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटा दिया जाएगा। सड़क पर एक कोरियर कम्पनी को बाइकों को देखकर कम्पनी के प्रबंधक को कहा गया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क पर बाइक खड़ी न हो।
बता दें कि 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होगी और लाखों कांवड़िए मेरठ-हापुड़ मार्ग से होकर अपने गंतव्य की ओर लौटते है।
JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600
