
कांवड़ियों के लिए रातभर जागा पुलिस व प्रशासन का अमला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए जनपद हापुड का पुलिस व प्रशासन के शीर्ष अधिकारी पुलिस बल के साथ रात भर जागे और स्थान-स्थान पर गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।ऐसे कांवडिए जो बसो की छत से यात्रा कर रहे थे,उन्हे छत से उतार कर बस में अंदर बैठाया।हापुड पुलिस यातायात व्यवस्था बनाए रखने के प्रति संकल्प बध्द है।
श्रावण मास व कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पुलिस बल थाना सिम्भावली व गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त कर कांवड़ मार्ग व मंदिरों में की गई तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, उन्होने थाना हापुड़ देहात क्षेत्रान्तर्गत चौकी ततारपुर पर लगे बैरियर, सीसीटीवी कैमरों आदि का निरीक्षण किया,साथ ही इलाके के लोगो से बातचीत भी की। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत बसों व वाहनों के ऊपर बैठकर सफर कर रहे श्रद्धालुओं को नीचे उतार कर उनको वाहनों में सकुशल अन्दर बैठाकर कांवड यात्रा की मंगल कामनाओं के साथ उनके गंतव्य को रवाना किया। पुलिस ने श्रद्धालुओं व नागरिको से अपील की है कि पावन श्रावण कांवड़ यात्रा को सहजता पूर्वक, निर्विघ्न एवं दुर्घटना मुक्त बनाए रखने हेतु हापुड़ पुलिस का सहयोग करें।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
