
बृजघाट के नेह नीड परिसर में पौधारोपण
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन “एक पेड़ मां के नाम” को कार्य रूप देते हुए खोड़ा गाजियाबाद के ललित जायसवाल ने नेह नीड़ परिसर में अपनी पूज्य माताजी की स्मृति में 100 फलदार वृक्ष लगाने का संकल्प लिया जिसके निमित वह अपने मित्र आशीष तथा पुत्र अर्पित के साथ रविवार को नेह नीड़ परिसर में पधारे और आम, अनार, अमरुद, जामुन, शहतूत, आडू, नींबू, आदि 35 फलदार वृक्ष नेह नीड़ के भैयाओं के साथ मिलकर लगाये। इससे पूर्व ललित जायसवाल ने अपनी पूज्य माताजी की स्मृति में नेह नीड़ परिसर में एक कक्षा का भी निर्माण कराया है। नेह नीड़ परिवार ने ललित जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069

