
पिलखुआ में हुआ पौधारोपण
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्मृति वर्ष पर एक पेड मां के नाम अभियान को बुधवार को पिलखुआ में भी गति दी गई।
पौधारोपण महाभियान -2025 नए भारत का नया उत्तर प्रदेश विकसित होने के साथ ही हरित प्रदेश बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है।
नगर पालिका परिषद पिलखुवा में पौधारोपण महाभियान के तहत नगर पालिका के चेयरमैन विभु बंसल, अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह, सभासद वरुण शर्मा, डॉ प्रदीप कुमार व अन्य लोगों ने पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
