
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में नालों की सफाई आदि का दावा करने वालों को बारिश ने करारा जवाब दिया है। पिलखुवा की सड़कें भी लबालब हो गई जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पिलखुवा की सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया। ऐसे में बड़े-बड़े बयान देने वालों के दावे पानी में मिल गए। क्षेत्रवासियों ने मामले में स्थाई समाधान निकालने की मांग की है और क्षेत्र में लाखों रुपए खर्च कर हुई नालों की सफाई पर कई सवाल उठाए हैं। ठेकेदार की कार्यशाली भी सवालों के कटघरे में है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
