
पिलखुवा: न्यू सर्वोदय नगर में हो रही पानी की बर्बादी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के चंडी मंदिर न्यू सर्वोदय नगर में नई पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। इस दौरान जगह-जगह पानी की बर्बादी हो रही है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि 9 जुलाई से जब भी पानी की सप्लाई चालू होती है तो लगातार बर्बादी होती है। कई लीटर साफ पानी लापरवाही की भेंट चढ़ रहा है। ऐसे में क्षेत्र की जलापूर्ति भी प्रभावित रहती है। मामले में संबंधित विभाग को लापरवाही छोड़ गंभीरता दिखानी चाहिए जिससे पानी की बर्बादी को रोका जा सके।
पिलखुवा के न्यू सर्वोदय नगर में क्षेत्रवासियों को स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से पानी की पाइपलाइन डाली गई लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। पानी की पाइपलाइन चालू होते ही क्षेत्र में पानी की बर्बादी शुरू हो जाती है। नगर पालिका परिषद पिलखुवा से कई बार लोगों ने शिकायत के लेकिन समस्या जोकि त्यौ बनी हुई है। साथ ही सेंकड़ों लेटर साफ पानी की बर्बादी हो रही है। मामले में लोगों ने कार्रवाई की मांग की है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
