
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में हापुड़ से गाजियाबाद जाने वाले रास्ते पर सरस्वती मेडिकल के पास एलिवेटेड रोड पर शनिवार की शाम हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के दौरान एक ऑटो ट्रक से जा भिड़ा। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। इस दौरान यात्रा व्यवस्था चरमरा गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रा व्यवस्था को संभाला।हादसे में थ्री व्हीलर में सवार चितौली गांव निवासी कुसुम (60) तथा मेरठ की जलीकोठी निवासी फैसल (22) की मौत हो गई जबकि हापुड़ के तागासराय निवासी सागर (26), उनकी पत्नी आस्था (25) और उनका पुत्र दक्ष (3) गंभीर रूप से घायल हो गए। थ्री व्हीलर में फैसल की मां शहनाज (61) भी सवार थी जो घायल हो गईं। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान फैसल की मौत हो गई।