
पिलखुवा: सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करने के मामले में दो गिरफ्तार
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित सरकारी भूमि पर एक व्यक्ति ने अपने समर्थकों के साथ अवैध अतिक्रमण के पश्चात अवैध निर्माण शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और निर्माण को तत्काल रुकवाया। साथ ही पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी दिलशाद अहमद समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि आरोपी दिलशाद अहमद और उसके दो साथियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
पिलखुवा नगर पालिका परिषद की आवासीय कॉलोनी के खसरा संख्या 2513/2 पर आरोपियों ने अतिक्रमण किया था जिसके पश्चात उन्होंने सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण शुरू कर दिया। पालिका के अनुसार यह भूमि पंजीकृत सार्वजनिक रास्ते की है जिस पर आरोपी दिलशाद ने 2015 में अवैध कब्जा कर लिया था जिसने रविवार को अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध निर्माण शुरू किया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी समेत दो को गिरफ्तार कर लिया।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
