
पिलखुवा: रेलवे रोड पर फाटक में फिर गड़बड़ी, एक बूम बंद तो एक खुला रह गया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की रेलवे रोड पर स्थित रेलवे फाटक में एक बार फिर समस्या आने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई। शनिवार को फाटक का एक बूम खुला रह गया तो एक बंद हो गया। इस दौरान रेलवे कर्मियों व अधिकारियों के पसीने छूट गए जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात व्यवस्था को संभाला और बूम को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू हुई।
मामला शनिवार का है जब रेलवे रोड पर स्थित रेलवे फाटक का एक बूम बंद होने के दौरान भी बंद नहीं हुआ। ऐसे में वाहन रेलवे ट्रैक पर फंस गए। गेटमैन ने मामले की जानकारी अधिकारियों को दी जिसके बाद यायातायात व्यवस्था को संभाला और फाटक को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू हुई।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
