
पिलखुवा: इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के प्रतापुर बाईपास स्थित श्री जगदीश इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का ताला तोड़कर चोर सामान चुराकर फरार हो गए। गढ़ी नई आबादी मोहल्ले के दुकानदार अभिषेक सिसोदिया शनिवार को दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो टूटा ताला देख उनके होश उड़ गए। जब वह दुकान के भीतर दाखिल हुए तो देखा कि सामान बिखरा था। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि दुकान से चोरों ने तार के बंडल, 9 वॉट व 15 वाट के बल्ब, प्रेस, मिक्सी, स्विच बोर्ड, सॉकेट, केतली आदि सामान चुरा लिया और फरार हो गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
