
पिलखुवा: टाटा सर्विस सेंटर के कर्मचारी ने साथियों संग दिया था लाखों की सनसनीखेज चोरी को अंजाम
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस ने आठ दिन पहले टाटा सर्विस सेंटर में हुई सनसनीखेज चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने कर्मचारी समेत चार को दबोचा है। रेलवे लाइन के पास मसौता रोड से आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पिलखुवा स्थित ओम साईं मोटर्स में हुई चोरी का खुलासा करते हुए रविवार को चोरी की घटना में लिप्त कर्मचारी समेत चार आरोपियों को दबोच लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने 8 बैटरी, ट्रक के चार टायर रिम, पांच रिम, बोल्ट खोलने की एक मशीन, घटना में इस्तेमाल बुलेरो गाड़ी बरामद की है। गिरफ्तार किया गया मोईन पुत्र आस मोहम्मद निवासी पटना मुरादपुर हापुड़ देहात, टाटा सर्विस सेंटर में कार्यरत था जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मोइन के साथी वसीम खान पुत्र भूरे निवासी कोटला समर गार्डन हापुड़ देहात, सुमित पुत्र कन्हैया निवासी मोहल्ला सोटावाली सोनपुर हापुड़ देहात और साहिल पुत्र मेहबूब निवासी पटना मुरादपुर थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया।
हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य आरोपी मोईन है जिसने जो कि वर्कशॉप में कर्मचारी है। उसने अपने साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल दो आरोपी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। आरोपियों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण था लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चोरी की घटना का खुलासा किया। बताया जा रहा है कि मोईन शराब पीने का आदि है। अपने शौक पूरे करने के लिए उसने साथियों के साथ मिलकर टाटा सर्विस सेंटर से यह सारा सामान चुराया था। पुलिस ने शत-प्रतिशत चोरी किया गया सामान बरामद किया है।
बता दें कि थाना क्षेत्र के छिजारसी चौकी इलाके में आरोपियों ने आठ दिन पहले इस सनसनीखेज चोरी को अंजाम दिया था। टाटा सर्विस सेंटर के कर्मचारी ने ही अपने साथियों के साथ लाखों की चोरी को अंजाम दिया था जिसका पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए कर्मचारी मोईन और उसके तीन साथियों को दबोच लिया है। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
गाड़ी में लगवाएं धांसू व दमदार ऑडियो सिस्टम: 7417116804
