
पिलखुवा: युवक से फोन छीनकर स्कूटी सवार फरार
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में एक युवक से फोन छीनने का मामला सामने आया है। स्कूटी सवार व्यक्ति ने पीड़ित का फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गया। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिलाल पुत्र जाहिद निवासी गांव सिखेड़ा ने पिलखुवा थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका भाई अनस आईफोन-13 लेकर गांव के रास्ते पर खड़ा था। तभी एक स्कूटी सवार व्यक्ति आया जिसने मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
