
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की परतापुर रोड पर स्थित वीआईपी इंटर कॉलेज की स्कूल बसें सड़क पर खड़ी होती हैं जिसकी वजह से वह आधी सड़क पर अतिक्रमण कर जाम का कारण बन जाती है। क्षेत्रवासियों व राहगीरों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है जिन्होंने मामले में संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।
वीआईपी इंटर कॉलेज की बसें स्कूल के पास ही मुख्य रास्ते पर खड़ी होती हैं। एक नहीं दो नहीं बल्कि वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। सरकारी मार्ग को अवैध रूप से पार्किंग का अड्डा बनाकर यहां कई बसें खड़ी होती हैं जिसकी वजह से राहगीरों का परेशानी होती है। बेतरतीब खड़ी इन बसों की वजह से लोगों को पिछले कई दिनों से परेशानी हो रही है। उन्होंने कई बार मामले में संबंधित विभाग से संज्ञान लेने की अपील की लेकिन अभी तक किसी ने सुद्ध नहीं ली है। यातायात पुलिस व अन्य विभागों का ध्यान इस ओर खींचा है और अवैध पार्किंग में खड़ी व जाम का कारण बनी इन बड़ी-बड़ी स्कूल बसों पर कार्यवाही की मांग की है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
