
पिलखुवा: अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, चालक घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। सड़क हादसे के दौरान यातायात बाधित हो गया। गनीमत रही किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। इस दौरान पिकअप चालक घायल हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने हाइड्रा की मदद से पिकअप को साइड कराया। इसके बाद यातायात सुचारू हुआ।
जानकारी के अनुसार एक पिकअप जैसे ही पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की एलिवेटेड रोड पर पहुंची तो अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। वाहन चालकों ने वाहनों को रोककर तुरंत पिकअप में सवार लोगों का हाल जाना। पिकअप का चालक मामूली रूप से घायल हो गया। इस दौरान यातायात अवरुद्ध हो गया जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हाइड्रा बुलवाकर पिकअप को हटाया और यातायात सुचारु कराया।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
