
पिलखुवा: बाल भारती पब्लिक स्कूल व वेलड्रम किड्ज़ स्कूल बंद करने के निर्देश #School
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के गांव अचपल गढ़ी में बिना मान्यता के संचालित बाल भारती पब्लिक स्कूल और वेलड्रम किड्स स्कूल के खिलाफ शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। बिना मान्यता के चलने वाले इन स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। मामले में खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के प्रबंधन को तीन दिन के अंदर स्कूल बंद करने और छात्रों का नामांकन नजदीकी मान्यता प्राप्त विद्यालय में करने के अंदर देश दिए हैं। इससे स्कूल प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
स्कूल संचालकों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है कि स्कूल संचालक नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम का उल्लंघन कर रहे हैं जिसके तहत एक लाख तक का जुर्माना और प्रतिदिन दस हजार तक की दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान है। खंड शिक्षा अधिकारी पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि स्कूल संचालकों को विद्यालय बंद करने की शपथ पत्र सहित प्रमाणित प्रति 10 रुपए के स्टाम्प कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
