
पिलखुवा: शराब पीकर गाली देने के मामले में फीटर राजेश कुमार निलंबित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका परिषद के ईओ ने पालिका के अवर जलाशय व नलकूप परिसर में शराब पीकर उच्च अधिकारियों को गाली देने के मामले में फीटर राजेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। फीटर राजेश कुमार का वीडियो व कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसके बाद जांच कमेटी बनाई गई। कमेटी की रिपोर्ट में सामने आया कि मोहल्ला अर्जुन नगर स्थित पानी के अवर जलाशय व नलकूप परिसर में शराब पीकर फीटर ने महिला जलकर प्रभारी को गालियां देते हुए अमर्यादित बातें कहीं। इसके बाद 19 मई 2025 को फीटर से स्पष्टीकरण भी मांगा गया जिसमे शराब पीना स्वीकार किया गया लेकिन महिला जलकर प्रभारी के विरुद्ध अपशब्द बोलने की बात से इनकार कर दिया। स्पष्टीकरण को सही मानते हुए फीटर को दोषी माना गया है। मामले में राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
