
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में बस अड्डा चौकी क्षेत्र में व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि मंगलवार की देर शाम रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला मंगलवार का है जब भी लोगों ने रेलवे ट्रैक के पास शव पड़ा देखा। इसके बाद उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मामला मंगलवार की रात का है जब 60 वर्षीय शिवकुमार निवासी रजनी विहार मोहल्ला सर्वोदय नगर और किशनगंज के बीच स्थित दिल्ली-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। तभी शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह बाजार से घर लौट रहे थे कि रास्ते में वह हादसे का शिकार हो गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार में कोहराम मचा है।
लिवगार्ड की दमदार बैटरी खरीदने के लिए संपर्क करें: 6396202244
