
पिलखुवा: साइबर ठगों ने लोन बंद कराने के नाम पर ठग लिए 76 हजार रुपए
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): साइबर ठगों द्वारा लगातार लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। अब लोन बंद कराने के नाम पर साइबर ठगों ने 76 हजार रुपए की ठगी की। होम क्रेडिट एप के माध्यम से लोन बंद करने के नाम पर 76, 643 रुपए ठग लिए।
पिलखुवा के मोहल्ला अचपलगढ़ी निवासी अशोक ने 85,600 रुपए का लोन लिया था और सात किश्त चुका दी थी। लोन बंद करने के लिए एप्प का विकल्प चुनने पर एक कॉल आई जिसमें फर्जी यूपीआई आईडी पर पैसे भेजने को कहा गया है। युवक ने पैसे भेज दिए लेकिन लोन बंद नहीं हुआ। जांच पता चला कि राशि यूको बैंक में आदर्श गौतम के खाते में गई है। पीड़ित ने मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

