
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के वार्ड नंबर-9 गणेशपुरा में लगातार बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। आए दिन बंदर बुजुर्ग, महिला व बच्चों को काटकर घायल कर रहे हैं। ऐसे में क्षेत्रीय सभासद विकास दयाल का कहना है कि यदि आवारा कुत्तों व बंदरों को पकड़कर अन्य स्थान पर नहीं छोड़ा गया तो वह सभी आंदोलन करेंगे। आंदोलन की हुंकार भरते हुए उन्होंने चेतावनी दी है कि शीघ्र से शीघ्र आवारा कुत्तों और बंदरों को पकड़ा जाए। इससे पहले भी सभासद हड़ताल पर बैठे थे लेकिन आश्वासन के पश्चात उन्होंने धरना समाप्त कर दिया था। आवारा कुत्तों व बंदरों को पकड़ने के लिए टेंडर तो निकाला लेकिन अभी भी इन्हें पूरी तरीके से पकड़ा नहीं किया है जिसका खामिया आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। आवारा कुत्तों व बंदरों की वजह से लोग सड़कों तथा छतों पर जाने से कतरा रहे हैं जिनका कहना है कि उनकी समस्या का समाधान हो।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
