
पैंशनर्स ने समस्याओ को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित पैंशनर्स समाधान दिवस हापुड के जिलाधिकारी अभिषेकपांडेय पैंशनर्स ने एक ज्ञापन देकर समस्याओ के समाधान की मांग की।पैंशनर्स समाधान दिवस पर वरिष्ठ कोषाधिकारी पारूल सिंह ने विगत पैंशनर्स दिवस 17दिसम्बर2024 को वरिष्ठ नागरिक पैंशनर्स सेवा संस्थान हापुड द्वारा प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन पर जिला स्तर पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी प्रदान की।वरिष्ठ नागरिक पैशनर्स सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य ने कटार सिंह गुर्जर जिला उपाध्यक्ष, महेन्द्र कुमार संयुक्त सचिव, क्रिरेंद्र पाल शर्मा जिला उपाध्यक्ष, धर्मेन्द्र जाखड जिलाध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्मचारी पैशनर्स संस्था के साथ जिलाधिकारी हापुड का “पैशनर्स समाधान दिवस” आयोजित करने का आभार वयक्त करते हुए पैशनर्स की लम्बित समस्याओ सवेरा योजना में वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण, प.दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा मे आवंटित चिकित्सालयों के ओपीडी पर पैशनर्स की चिकित्सा मे आनाकानी पर चिकित्सा पुलिस प्रशासन के सक्षम अधिकारियों के नाम पदनाम मोबाइल सहित की फलैकसी लगाने, दिनांक 30जून तथा 31 दिसम्बर को सेवा निवृत्त पैशनर्स को काल्पनिक वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान किये जाने, सेवा निवृत्त कार्मिकों को सेवानिवृत्ति के दिन समस्त देयों का भुगतान आदेश और सम्मानजनक विदाई समारोह,नगर पंचायत बाबूगढ के पैशनर्स एवं पारिवारिक पैशनर्स के अवशेष देयो रूपया 94-74 लाख के भुगतान कराने हेतु ज्ञापन दिया जिस पर जिलाधिकारी ने कैशलेस चिकित्सा पद्धति में आच्छादित चिकित्सालयों में चिकित्सा, प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों के नाम पदनाम मोबाइल फलैकसी पर अंकित कर लगाने तथा शेष विभागीय कार्य अतिरिक्त काल्पनिक वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान किये जाने के प्रकरणों की अघतन रिपोर्ट एक माह के अंदर प्राप्त करने के निर्देश दिये, नगर पंचायत बाबूगढ के पैशनर्स एवं पारिवारिक पैशनर्स के अवशेष देयो के भुगतान हेतु अपने स्तर से अर्द्धशासकीय पत्र लिखा जाये।
बैठक में नरेन्द्र कुमार शर्मा महासचिव पुलिस पैशनर्स कल्याण संस्था ने अपने विचार व्यक्त किये तथा प्रताप सिंह सीडीआई, नरेन्द्र कुमार शर्मा, योगेश वर्मा,डा. दिनेश चंद शर्मा, रामपाल सिंह, सुरेश चंद शर्मा,नन्द किशोर सैनी,कमल किशोर अग्रवाल, अरविंद कुमार शर्मा लेखपाल, कुशल पाल सिंह,मरियम जेम्स,नरेन्द्र सिंह,सत्यपाल सिंह,शिवराज सिंह,वेद प्रकाश, गंगाराम,खेमचंद , जगनंदन वर्मा ,अनिल कुमार गोयल, दुष्यंत कुमार शर्मा, मेजर मुखराम तौमर प्रधानाचार्य, आदि उपस्थित रहे।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867

