
पवन शर्मा आगामी वर्ष के लिए IIA हापुड़ चैप्टर के चेयरमैन नियुक्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) हापुड़ चैप्टर की कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक सोसाइटी भवन, धीरखेड़ा में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से पवन शर्मा को आगामी वर्ष के लिए IIA हापुड़ चैप्टर का चेयरमैन नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति पर सभी कोर सदस्यों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में संस्था को नई दिशा व ऊँचाइयाँ प्राप्त होंगी।
अपनी नियुक्ति पर पवन शर्मा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे उद्योग व उद्यमियों के हित में पूर्ण समर्पण से कार्य करेंगे और क्षेत्र के औद्योगिक विकास को नई गति देंगे।
पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511
