
हापुड़ में 4 से 6 व 11 से 13 अगस्त पहुंचेगी पासपोर्ट वैन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के जिन लोगों को पासपोर्ट बनवाना है। उनके लिए एक बड़ी खबर है। पासपोर्ट वैन 4 से 6 अगस्त और 11 से 13 अगस्त को हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुंचेगी जहां पासपोर्ट सेवाएं आपके द्वारा अभियान के तहत लोगों को सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
गाजियाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी आईएफएस अनुज स्वरूप ने बताया कि अभियान नागरिकों के पासपोर्ट संबंधित सेवाएं सरल रूप से उपलब्ध कराने के लिए चलाया जा रहा है। पासपोर्ट की बढ़ती मांग को समय पर पूरा करने व लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत की गई है।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
