
ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसो. की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन (रज़ि) द्वारा स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन (रज़ि) के तत्वाधान में एक ज़िला स्तरीय बैठक का आयोजान किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल वर्मा का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन हुआ।
उसके पश्चात मुकुल वर्मा द्वारा स्वर्णकार बंधुओ को सम्बोधित किया गया जिसमें कहा गया कि सभी स्वर्णकार भाइयों के पास शास्त्र लाइसेंस जरूरी होना चाहिए और पुलिस द्वारा जो बेवजह प्रताड़ित किया जाता है। उसके नियमों से जागरूक कराया एवं संगठन में शक्ति का सन्देश दिया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा (लल्लू) व ज़िला महामंत्री राहुल राणा एवं विजय वर्मा (कोषाध्यक्ष), विजय वर्मा, पंकज राणा, बृजेश वर्मा, विशाल वर्मा, संजीव वर्मा, रामू वर्मा, अशोक वर्मा, विनोद वर्मा, अनिल वर्मा, टीटू वर्मा, सुमित वर्मा, मोहन वर्मा, अरुण वर्मा, सुनील वर्मा (छावनी), बबलू वर्मा आदि उपस्थित रहे।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
