
एनकाउंटर में मारे गए बिहार के कुख्यात बदमाश डब्लू यादव की मौत की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):जनपद हापुड के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने एनकाउंटर में मारे गये बिहार के कुख्यात डब्लू यादव की मौत के जांच के आदेश दिए है।
एक प्रेस नोट के अनुसार कार्यलय पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड़ के पत्र संख्या सीए-एसपी-37/2025/03 दिनांक 28 जुलाई 2025 पर जिलाधिकारी, हापुड़ के पृष्ठांकित आदेश संख्या 1429/एसटी डीएम दिनांक 28.07.2025 द्वारा अवगत कराया गया है कि “दिनांक 27.07.2025 की रात्रि में जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्रान्तर्गत बड्डा नहर पुल पर चौराहे पर अभियुक्त डब्लू यादव एवं एक अन्य अज्ञात से यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट एवं बिहार राज्य पुलिस तथा थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ पुलिस के मध्य मुठभेड़ हो गयी, जिसमें अभियुक्त डब्लू यादव पुत्र सूर्य नारायण यादव उर्फ सूरज यादव निवासी ज्ञानटोला थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगुसराय बिहार मुठभेड के दौरान घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु सीएचसी, सिखेडा लाया गया। सीएचसी सिखेडा से चिकित्सकों द्वारा उचित इलाज हेतु घायल बदमाश डब्लू यादव को देवनन्दनी हास्पिटल हापुड़ रैफर किया गया जहाँ चिकित्सकों द्वारा दौरान इलाज अभियुक्त डब्लू यादव को मृत घोषित कर दिया गया।”
उक्त प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु गढ़मुक्तेश्वर के एसडीएम अंकित वर्मा को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। अतः उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में किसी भी व्यक्ति को कुछ भी कहना हो अथवा कोई भी साक्ष्य (ऑडियों / वीडियों/अभिलेख आदि) प्रस्तुत करना चाहता हो, तो वह दिनांक 14.08.2025 तक किसी भी कार्य दिवस में जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकता है।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
