
हापुड के मादक पदार्थ तस्कर को एक वर्ष का कठोर कारावास
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में अभियुक्त को प्रभावी पैरवी के चलते माननीय न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई, साथ ही अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
वर्ष 2024 में अभियुक्त शकिल उर्फ भेड द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करना पाया गया था, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 455/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना हापुड़ नगर पर पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमे में अभियुक्त को गिरफ्तार कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए हापुड़ पुलिस द्वारा आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया था। इसी क्रम में माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को जुर्म इकबाल के आधार पर 01 वर्ष का कठोर कारावास व 500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।दोषसिद्ध अभियुक्त शकिल उर्फ भेड पुत्र यामिन निवासी मौहल्ला मजिदपुरा थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़ है।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
