
एक लाख उपभोक्ताओं पर 200 करोड़ का बिजली बिल बकाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के तीनों डिविजनों में करीब एक लाख उपभोक्ताओं पर ऊर्जा निगम का 200 करोड़ रुपए से अधिक बकाया है। 10 हजार से ज्यादा के बकाएदारों की संख्या 15 फ़ीसदी से अधिक है। ऊर्जा निगम के अफसरों ने वसूली के लिए शहर व गांव में कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं।
विद्युत उपभोक्ताओं को निर्वाध आपूर्ति देने के लिए हापुड़ में ढाई सौ करोड़ से अधिक की आरडीएसएस और बिजनेस प्लान योजना चलाई जा रही हैं। तो वहीं सापेक्ष बिल से राजस्व की वसूली बेहद कम हो रही है। घरेलू और कमर्शियल उपभोक्ताओं पर निगम का 200 करोड़ रुपए का बिल बकाया है। इसमें 10,000 से अधिक बकाएदारी वाले उपभोक्ताओं की संख्या 15 फ़ीसदी से अधिक है। हर महीने लाखों की बिजली चोरी भी हो रही है। बकाएदारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867

