
सफाई कर्मियों के ठेकेदार की एक बार फिर हुई बल्ले-बल्ले
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गत दो दशक से भी अधिक समय से नगर पालिका हापुड़ में जमे एक सफाई संविदा कर्मचारियों के ठेकेदार को एक बार फिर बल्ले-बल्ले हो गई है जिसे वर्ष 2025-26 के लिए 11 करोड़ 73 लाख 89 हजार 459 रुपए में ठेका मिला है। यह ठेकेदार गोल मार्किट का साहुल बौँथ है।
नगर पालिका के मुताबिक ठेवेदार 553 संविदा कर्मी लगाएगा, जो नगर में नाली सफाई, झाडू लगाना, कूड़ा उठाने, डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन, नाला सफाई, रात्रि सफाई, वाहनों हेतु ड्राईवर, हेल्पर, सामुदायिक/सार्वजनिक, पिंक शौचालयों की साफ-सफाई आदि का कार्य करेगा।
उत्तर प्रदेश मगर पालिका अधिनियम-2016 के तहत यह प्रावधान है कि चेयरमैन एक लाख रुपए कार्य की स्वीकृति बोर्ड बैठक से पहले दे सकता है, परन्तु चेयरमैन ने पद का दुरुपयोग करते हुए बोर्ड बैठक से पहले ही स्वीकृति प्रदान कर दी, जो अधिनियम की धारा-96 का खुला उल्लंघन है।
मजे की बात यह है कि नगर पालिका हापुड़ द्वारा भारी धनराशि सफाई व्यवस्था पर खर्च करने के बाबजूद स्वच्छता सर्वेक्षण में फिसड्डी हो गया और वर्ष 2024-25 में प्रदेश में 323 वां स्थान पर आ गया जबीर पहले 32वां स्थान था।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
