
कारगिल विजय दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, हापुड़ ने वीर नारी को उनके आवास पर जाकर किया सम्मानित
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय के तत्वावधान में शनिवार को हापुड में 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एंव अध्यक्ष जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अभिषेक पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कारगिल शहीद सिपाही राजसिंह मलिक की पत्नी वीर नारी श्रीमती मुनकेश देवी को उनके बाबूगढ़ स्थित (फौजी कालोनी) आवास पर जाकर प्रतीक चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही इस अवसर पर पूर्व सैनिकों द्वारा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।ग्राम लुहारी में कारगिल शहीद लांसनायक सतपाल सिंह की प्रतिमा व ग्राम उदयपुर में कारगिल शहीद नायक चमन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया व ग्राम बनखंडा में प्रस्तावित शहीद स्मृति उपवन में पौधारोपण किया गया।
ग्राम सिखेड़ा में वीरों को याद व ग्राम बिगास में शहीद राम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।सभी ने शहीदों को याद कर उन्हे श्रध्दासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी ले० कर्नल विवेक सिंह, भारतीय पूर्व सैनिक संघ उ०प्र० के संयुक्त सचिव वारंट आफिसर मनबीर सिंह, जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ ओ०कैप्टन राजेश चौधरी, ओ०कैप्टन गोपीचंद, हवलदार शाहिद अली, हवलदार के पी सिंह, वेटरन आदिल, सूबेदार जगदीश सिंह चौहान, कैप्टन ओमप्रकाश, सूबेदार चन्द्रवीर, हवलदार अशोक, हवलदार विरेन्द्र चमन सिंह आदि उपस्थित रहें।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
