
भाविप परिवर्तन शाखा के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पद ग्रहण किया
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):भारत विकास परिषद, हापुड़ परिवर्तन शाखा के तत्वावधान में तीज महोत्सव व अधिष्ठापन समारोह का आयोजन हापुड में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन कवि डा. अनिल बाजपेई ने किया।
समारोह में पूर्व अध्यक्ष डॉ. अराधना बाजपेई ने अपने पद का भार नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी गर्ग को सौंपा। इस अवसर पर डॉ. आराधना ने कहा कि “परिवर्तन एक सतत प्रक्रिया है, और हमें विश्वास है कि नई टीम हमारी शाखा को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।
नवनियुक्त अध्यक्ष शिल्पी गर्ग ने आगामी सेवा कार्यों की विस्तृत योजना प्रस्तुत करते हुए समाजहित में महिला सहभागिता, नारी जागरूकता, स्वास्थ्य शिविर, पर्यावरण संरक्षण, जल बचाओ अभियान एवं बालिकाओं के लिए विशेष सशक्तिकरण कार्यक्रमों की घोषणा की।
संगठन की प्रांतीय महासचिव मुक्ता अग्रवाल ने श्रीमती शिल्पी गर्ग को अध्यक्ष, रेखा सिंह को सचिव, बीना गर्ग को कोषाध्यक्ष तथा नीरू मित्तल को महिला सहभागिता प्रमुख के रूप में शपथ दिलाई ।मीडिया प्रभारी बबीता सिंह , महिला सहभागिता नीरू मित्तल,कोषाध्यक्ष बीना गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी, सदस्य रचना गुप्ता, वंदना तायल, दीपिका बंसल, आराधना बाजपेयी, शिल्पी गर्ग, रेखा सिंह, बीना गर्ग, नीरू मित्तल, बबीता सिंह, पूनम गुप्ता, कविता सिंह, सुषमा अग्रवाल, दीपाली मित्तल, रचना जिंदल,उमा गर्ग, मंजू गर्ग, शोभा सिंघल, सोनिया सूरी, रितु अग्रवाल, कल्पना मित्तल, ममता अग्रवाल, डॉ. सुनीता शर्मा, विनीता चौधरी, सुनीता शर्मा, रेनू गर्ग, पूजा सिंघल, मधु अग्रवाल, दीपा माहेश्वरी, मंजू त्यागी, प्रीति त्यागी, महिमा गोयल, साहिल जिंदल, निधि जैन, ममता वर्मा, डॉ. शिखा अग्रवाल, माधवी सिंह, शेफाली चड्ढा, नीतू गर्ग, अर्चना गर्ग, राखी गर्ग, स्वाति गर्ग, बीना वर्मा, सारिका गर्ग, ज्योति सिंह उपस्थित रहे।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
