
दुखद सूचना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है कि 26 जुलाई को सुबह हमारी पूज्य माताजी श्रीमति कैलाशवती गर्ग जी पत्नी श्री श्रीनिवास गर्ग जी अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर देव लोक को प्रस्थान कर गयी है। उनकी अंतिम संस्कार निवास स्थान 1084, गली नं: 7, निकट ब्रह्म कुमारी आश्रम, इंद्रलोक कॉलनी, हापुड़ से शनिवार (26/07/2025) की शाम 5: 30 बजे बृजघाट जाएगी।
शोकाकुल परिवार:
गर्ग परिवार
सुनील गर्ग, संजय गर्ग, विशेष गर्ग, मनीष गर्ग (9897003547, 9837880842, 9837690701, 8630241223)
श्री बालाजी एजेंसिज
कृष्णा गली, हापुड़
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
