
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): गैर आवास भवनों पर शासनादेश अनुसार कर लगाए जाने की मांग करते हुए बुधवार को कर निर्धारण अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। विकास दयाल सभासद ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 28 जून 2024 को पारित गजट के अनुसार भवनों पर कर निर्धारण करने में हापुड़ में .5 पैसे प्रति वर्ग फुट की वृद्धि के साथ नए कर निर्धारण पर सहमति बनी थी लेकिन कर विभाग द्वारा गलत कर नोटिस भेज कर आम जनता को परेशान कर हापुड़ नगर पालिका शोषण करने पर आमदा हो रही है जिसका सभासदों ने विरोध किया और ज्ञापन के द्वारा विरुद्ध दर्ज कराते हुए निम्नलिखित प्रमुख मांगों को सजल रूप से जनहित में लागू करने की मांग की।
कर चार गुना की जगह शासनादेश अनुसार दोगुना करते हुए गैर आवासीय वालो पर लिया जाना चाहिए। आवासीय भावन पर पांच पैसे प्रति वर्ग फुट की दर से कर बढ़कर लिया जाना चाहिए। ब्याज में संशोधन होना चाहिए। सिद्धार्थनगर की कर व्यवस्था .30 पैसे प्रति वर्ग फुट करना जनहित में होना है। उक्त बिंदुओं पर सजल रूप से कार्रवाई हेतु ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर सभी सभासदगणों ने जल्द बोर्ड बैठक बुलाने ओर कर की ज्वलित समस्या को तत्काल हल करने मांग की ताकि राजस्व बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर सभासद मुकेश कोरी, धर्मेंद्र कुमार, नितिन पाराशर मनीषा अजय कस्तुरी, संजय कुमार, प्रेम सुंदर, अशोक कुमार, संजीव वर्मा, पवन भास्कर, कासिम, भारती कुमार नरेन्द्र सिंह, अब्दुल मलिक, सभासद संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
