
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सदर हापुड़ ईला प्रकाश को सौंपा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना की मांग की। अधिवक्ताओं ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की दूरी काफी अधिक है जिसकी वजह से वादकारियों व अधिवक्ताओं को परेशानी होती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं व वाद कारियों के साथ यह अन्याय है। हाईकोर्ट की एक बेंच लखनऊ में है लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं व वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की जाए। अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो और इस संबंध में भारत सरकार को निर्देशित किया जाए। इसके साथ ही अधिवक्ताओं को आत्म रक्षा के लिए सुगमता से शस्त्र लाइसेंस प्रदान किए जाएं।
