
वन ट्रिलियन डॉलर लक्ष्य को लेकर बैठक
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):हापुड के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार को हापुड कलेक्ट्रेट सभागार में वन ट्रिलियन डॉलर सेल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य प्रदेश सरकार के उस संकल्प को आगे बढ़ाना था, जिसमें 2027 तक उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रत्येक जिले में वन ट्रिलियन डॉलर सेल का गठन किया गया है। इसमें जिले की अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले विभागों को तीन मुख्य क्षेत्रों में बांटा गया है-प्राथमिक क्षेत्र कृषि, पशुपालन, वानिकी, मत्स्य, द्वितीयक क्षेत्र उद्योग, निर्माण, बिजली-गैस और तृतीयक क्षेत्र व्यापार, पर्यटन, परिवहन, वित्तीय सेवाएं। डीएम ने सभी संबंधित विभागों से अपेक्षित कार्यवाही करने और त्रैमासिक बैठकें नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी द्वारा सभी विभागों से जानकारी एकत्र कर एक बुकलेट तैयार की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग से संबंधित त्रुटि रहित डाटा को अपने विभाग में भिजवाना सुनिश्चित करें।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
