
कांवड़ियों की सेवा हेतु मेडिकल वाहन
हापुड़,सीमन(ehapurnews.com):समाज सेवा की दिशा में एक और सराहनीय पहल करते हुए हरित जीवन न्यास हापुड (उत्तर प्रदेश) द्वारा श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान नि:शुल्क कांवड़ियो के लिए मेडिकल सेवा का आयोजन किया गया। इस सेवा का उद्घाटन विधायक विजय पाल आढ़ती ने किया।
यह सेवा विशेष रूप से कांवड यात्रा मार्ग पर कांवड़ियों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है, जिसमें दर्द निवारक दवाएं, ORS, पट्टियाँ, एंटीसेप्टिक और अन्य प्राथमिक चिकित्सा सामग्री नि:शुल्क प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष वरुण अग्रवाल ने भावुक होकर कहा,कि कांवड यात्रा मेरे लिए केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि भोलेनाथ के चरणों में समर्पण की यात्रा है।
हर कांवरिया मेरे लिए एक चलता-फिरता शिव है – और उनकी सेवा करना, स्वयं महादेव की सेवा करने जैसा है।
हमारा प्रयास है कि स्वास्थ्य समस्या किसी भी कांवड़िया की इस तपस्या को प्रभावित ना करे।”
न्यास के संस्थापक डॉ. मुकेश सैनी ने बताया कि “यह सेवा शिवभक्तों के प्रति हमारी श्रद्धा और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। न्यास आगे भी इस प्रकार की सेवा गतिविधियों का आयोजन करता रहेगा।”
महासचिव मुकेश कैन ने बताया कि दवाओं की उचित व्यवस्था, डॉक्टर की उपस्थिति और सेवाभाव के साथ टीम कांवरियों की सेवा में कार्यरत रहेगी।
इस अवसर पर न्यास के सदस्य विपिन अग्रवाल, राहुल भारद्वाज तथा तन्वी अग्रवाल ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365

