
लायंस क्लब हापुड़ ने आर्य कन्या पाठशाला में किया वृक्षारोपण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लायन अतुल गुप्ता एवं लायन अनिल टीटू के ‘पेड़-पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ’ परियोजना के अंतर्गत लायंस क्लब हापुड़ द्वारा लायन आनंद प्रकाश आर्य के मार्गदर्शन में आर्य कन्या पाठशाला में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन क्लब की सेवा भावना, नव उत्साह और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बना।
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि अर्शी मलिक, प्रभागीय वन अधिकारी, हापुड़ ने सर्वप्रथम वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। तत्पश्चात क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित कर हरित भविष्य का संकल्प लिया।
लायन डॉ0 डी0के0 वशिष्ठ ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा, “वृक्ष केवल ऑक्सीजन नहीं देते, वे जीवन का आधार हैं। हर एक पौधा हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य उपहार है। लायंस क्लब सदैव समाजहित में ऐसे प्रयास करता रहेगा।”
इस अवसर पर लायन्स क्लब हापुड़ के सम्मानित सदस्य लायन अशोक चौकड़यात, अध्यक्ष, लायन प्रणव आर्य, सचिव, लायन अनुज जैन, कोषाध्यक्ष लायन प्रमोद गर्ग, लायन पदम गर्ग, लायन अशोक गुप्ता, लायन राजेन्द्र अग्रवाल, लायन नीलकमल कोहली, लायन संजीव गोयल, लायन राकेश वर्मा, लायन सचिन सिंहल एस0एम0 जी, लायन आदित्य गोयल, लायन अजय कुमार मित्तल, लायन राजीव कुमार सिंघल, लायन अखिलेश गर्ग, लायन विजय गोयल कृषक, लायन अमित कृष्ण गर्ग, लायन प्रशांत मांगलिक, लायन सौरभ अग्रवाल, लायन पुनीत मित्तल, लायन धीरज गर्ग, लायन ध्रुव गुप्ता, आदि की भी उपस्थिति रही। क्लब की सम्मानित सदस्याएँ लायनेड कल्पना गुप्ता, लायनेड उमा सिंहल, लायनेड शिवांगी आर्य ने भी इस अभियान की सराहना करते हुए वृक्षों की देखभाल का संकल्प लिया।
मोबाइल का लाइव एक्सपीरियंस कर सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर से खरीदें: 8755132651
