
नाबालिग की हत्या पर आजीवन कारावास व 5 हजार का अर्थदण्ड
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के अन्तर्गत आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाए जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय में प्रभावी, सशक्त पैरवी करते हुए एक हत्यारोपी को आजीवन कारावास व 5,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दंडित कराया गया है।अभियुक्त निराश्रय सेवा समिति हापुड का आशु उर्फ शहजाद है।अभियुक्त ने एक नाबालिग की गला घोटकर हत्या कर दी थी।
अपर जिला एवं न्यायाधीश द्वितीय ने दोनों पक्ष को सुनने के बाद आरोपी को दोषी पाया और कारावास व अर्थदण्ड की सजा सुनाई।
सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639
