
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभाला हुआ है। हापुड़ के कांवड़ मार्गों पर नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन जुटा हुआ है। कांवड़ मार्गों पर पड़ने वाले होटल व ढाबों पर लाइसेंस डिस्प्ले कराया जा रहा है। हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि कांवड़ मार्गों का उन्होंने तथा हापुड़ के कप्तान कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने निरीक्षण किया। आठ प्रमुख शिवालयों में व्यवस्थाओं को परखा, कांवड़ मार्गों पर पड़ने वाले तारों को ऊंचा करने के साथ-साथ रास्ते में पड़ने वाले होटल, ढाबों पर गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री बेचने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी स्थिति में नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
