
लेखपाल की मौत का मामला: एसआईटी ने किया दौरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की धौलाना तहसील में तैनात निलंबित चल रहे लेखपाल सुभाष मीणा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मामले में मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं और एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी के अध्यक्ष मंडल आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोध और सदस्य डीआईजी कलानिधि नैथानी शुक्रवार को जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना परिसर पहुंचे जहां उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान टीम ने नायब तहसीलदार दिव्यांशी सिंह से पूरे प्रकरण की जानकारी ली और उन कमरों की भी जांच की गई जहां लेखपाल ने जहरीला पदार्थ खाया था। जांच के बाद टीम मौके से रवाना हो गई। इस दौरान हापुड़ के डीएम अभिषेक पांडेय, हापुड़ के एसपी ज्ञानंज्य सिंह, एसडीएम धौलाना शुभम श्रीवास्तव, तहसीलदार प्रवेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
