
तगा सराय में लाखों की चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मौहल्ला तगा सराय में बदमाशों ने एक मकान का ताला व कुंदा चटका कर लाखों रुपए मूल्य के सोने व चांदी के जेवर उड़ा लिए। इस सनसनीखेज चोरी का उस समय पता चला जब गृहस्वामी घर लौटा और घर के हालात देखकर उसके पैर तले की जमीन खिसक गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तगासराय निवासी रितिक परिवार के साथ घर का ताला लगाकर नोएडा स्थित ससुराल गया था। वहां से वापस लौटने पर पीड़ित ने देखा कि घर के मुख्य गेट का कुंडा कटा हुआ था। अन्दर जाकर देखा तो सामान इधर उधर फैला पड़ा था। जिसे देख पीड़ित के होश हो गए। आसपास के लोगों से जानकारी की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। चोर घर में रखे लाखों रुपये के सोने और चांदी के आभूषण, एलईडी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। मौके पर मौजूद लोगों में चोरी की वारदात को लेकर रोष व्याप्त हो गया। उन्होंने वारदात का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने और पुलिस गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है। पीड़ित ने वारदात की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर थाना हापुड़ देहात पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी विजय गुप्ता का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
